उच्च न्यायालय के सख्त आदेश से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप आनन-फानन में जिला प्रशासन पहुंचा रकसौली गांव तालाबी नंबर 723 पर अवैध कब्जा को लेकर दाखिल की गई थी जनहित याचिका* अवैध कब्जाधारकों को मिला नोटिस

0
123

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशाम्बी।
सदर तहसील के रकसौली गांव में तालाबी नंबर 723 पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अदालत के निर्देश पर शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची और मौके पर सीमांकन की कार्यवाही पूरी की।
मौके पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी, न्यायिक प्राधिकरण की अपर जिला जज पूर्णिमा प्रांजल, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध कुमार, तहसीलदार सिद्धार्थ सिंह, मंझनपुर के एसडीएम एसपी वर्मा, राजस्व विभाग के अधिकारी, लेखपाल तथा पुलिस बल मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में तलबी नंबर 723 का सीमांकन कराया गया।
इस पूरे मामले में गांव के राजेंद्र कुमार, जावेद अहमद और सुरेश कुमार ने अवैध कब्जे के खिलाफ उच्च न्यायालय प्रयागराज में जनहित याचिका दाखिल की थी। ग्रामीणों की दलीलों को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिए थे।
सीमांकन के बाद जिलाधिकारी ने कब्जाधारकों को कड़ी चेतावनी देते हुए तीन दिन के अंदर मकान खाली करने का नोटिस थमाया। आदेश का पालन न करने पर प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


इस कार्यवाही से अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, न्यायालय के आदेश के बाद हुई कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।