ईद मिलाद-उन-नबी का निकाला गया जुलूस

0
150

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला
सिद्धि टुडे
मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशांबी पश्चिमशरीरा कस्बे के चंद्रशेखर आजाद नगर इलाके में ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस शुक्रवार को निकाला गया। उसमें बड़े पैमाने पर लोगों ने शिरकत किया। जुलूसे अंजुमन आशिकान ए अहलेबैत के अगुवाई में प्रत्येक वर्ष की भांति चंद्रशेखर आजाद नगर से जुलूस रवाना किया जो दंगल ग्राउंड के रास्ते होते हुए इकबाल नगर तक पहुंचा। जिसमे पैगम्बर मुहम्मद की पैदाइश की याद मे तकरीर किया गया। इस मौके शमशाद हुसैन,सगीर अहमद, मोहम्मद फारुख,मोज्जम अली,माज अली, मोहम्मद दाऊद आदि मौजूद रहे।