थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

0
52

*संतोष कुमार सिद्धि संवाददाता गोराजू कौशांबी*

कौशांबी कार्यवाही का विवरणः-
दिनांक 01.07.2025 को थाना मंझनपुर पर वादी श्री भान सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी रामपुर मंडूकी, फैजीपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि प्रार्थी अपने साथी के साथ दूसरे मकान में सोने जा रहा था, उसी समय अभियुक्तगणों द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी, डण्डा व लोहे की राड़ से हमला कर दिया, जिससे उन्हे गम्भीर चोटें आयीं । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों 1. गंगा सागर उर्फ रवीन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामसुरेश 2. मोहन लाल पुत्र स्व0 नन्हा निवासीगण ग्राम रामपुर मंडूकी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को कोर्रों पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।