पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी**
*थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने चर्चित धर्मांतरण प्रकरण में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थाना* *अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय के नेतृत्व में थाना कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने तथा धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का मामला प्रकाश में आया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा पर मु0अ0सं0 69/25 धारा 66E आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्य के* *आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 70(1)/61(2)/127(2)/351(2)/352 बीएनएस व 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम की बढोत्तरी किया गया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय ने स्वयं निगरानी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर लगातार प्रयासों के बाद शुक्रवार को अभियुक्त दीनानाथ तिवारी भगवतपुर सड़क व 2 मुमताज अली रक्सौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया*
*दोनों आरोपियों को न्यायलय भेजा गया थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय की सजगता और सूझबूझ उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की उनकी यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाती है।पुलिस टीम में शामिल रहे थाना पश्चिम शरीरा एवं थाना कौशांबी की संयुक्त टीम मौजूद रही*