*तिरंगा अभियान से जन जन के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाएगी भाजपा – जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य* *सांगठनिक मण्डल सिराथू के सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक कर तिरंगा अभियान व आगामी कार्यक्रमों की तय की गई रूपरेखा व जनपद के सांगठनिक 15 मंडलों में संपन्न हुई कार्ययोजना बैठक*

0
33

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी*

_मण्डल स्तरीय कार्ययोजना बैठक को बतौर मुख्यातिथ जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया संबोधित_

मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व,सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देश वासियों की एकजुटता के संकल्प से ऑपरेशन सिन्दूर पूर्णतः सफल रहा यह मोदी जी नेतृत्व में नया समृद्धशाली,शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला जाएगा और लोगों को इस दिन के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा इन बैठकों और आयोजनों के माध्यम से भाजपा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।जब कालोनी और सोसायटी के घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते देखते दूसरे घरों पर तिरंगा दिखने लगता है यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है।तिरंगे को लेकर यह उल्लास,यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि तिरंगा फहराकर सभी सुरक्षित रूप से रख देंगे ताकि तिरंगा का अपमान न हो इन आयोजनों का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और लोगो को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में जागरूक करना है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर निवर्तमान विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य,चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार भोला यादव,मण्डल अध्यक्ष सिराथू विनय कुमार पाण्डेय,मण्डल महामंत्री विपिन यादव,जितेंद्र पाण्डेय सहित मण्डल के सभी पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।