शुक्लागंज में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दिए दिशा‑निर्देश

0
33

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जनपद उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को कानून‑व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने हेतु शुक्लागंज क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी नगर मती सोनम सिंह, थाना गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने नगर की प्रमुख गलियों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर वक्त जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।

गश्त के दौरान श्री भूकर ने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष दिशा‑निर्देश देते हुए कहा कि कानून‑व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर सख़्त निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त और चौकसी बढ़ाने पर भी बल दिया।

क्षेत्राधिकारी नगर मती सोनम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने भी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर जनता को यह संदेश दिया कि पुलिस सदैव उनके साथ है।

इस पैदल गश्त से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास और पुलिस के प्रति सकारात्मक माहौल देखने को मिला। लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से अपराध पर अंकुश लगेगा और जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा।