अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और समाज में व्याप्त अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान की सख्त कार्यशैली अब रंग लाने लगी है। पत्रकारिता का चोला ओढ़कर वर्षों से ब्लैकमेलिंग और उगाही के जरिए लोगों को परेशान करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर अब पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
समाज में भय का वातावरण पैदा कर अपराध की राह पकड़ने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जनमानस लंबे समय से अपेक्षा कर रहा था। इसी कड़ी में पुलिस कप्तान ने कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त जय सिंह और उसके गिरोह पर बड़ी कार्यवाही की है। जय सिंह पर पहले से ही ब्लैकमेलिंग और उगाही के कई मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में दर्ज दो नए मामलों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई से जिले में न केवल अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ा है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक प्रबल हुई है। लोग खुले तौर पर इस कदम की सराहना कर रहे हैं और इसे समाज हित में उठाया गया बेहद साहसिक निर्णय मान रहे हैं।
गौरतलब है कि फर्जी पत्रकारिता के नाम पर लंबे समय से कुछ लोग समाज को गुमराह कर अपने निजी स्वार्थ साध रहे थे। ब्लैकमेलिंग और उगाही की आड़ में यह गिरोह जनमानस को न केवल परेशान कर रहा था, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती बना हुआ था। ऐसे में पुलिस कप्तान द्वारा की गई कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध चाहे किसी भी चोले में छिपा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद के बुद्धिजीवी वर्ग और आम नागरिकों ने इस कार्रवाई को सराहते हुए कहा है कि अब समय आ गया है जब असली पत्रकारिता करने वाले कलमकारों और फर्जी पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के बीच की रेखा साफ दिखाई दे। पुलिस कप्तान की यह पहल निश्चित रूप से जिले में सकारात्मक माहौल बनाने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
