आजादी के अमृत महोत्सव में जनपद गूंजेगा देशभक्ति के तरानों से

0
31

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्नाव। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपद में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम को भव्यता और उत्सव के रूप में मनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक घर, कार्यालय, शैक्षिक संस्थान और प्रतिष्ठानों तक पहुँचे। तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, बल्कि हमारी शान और अस्मिता का प्रतीक है, इसलिए इसे सम्मानपूर्वक फहराया और उतारा जाए तथा झंडा संहिता का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

रैलियां, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी, बाइक और साइकिल रैलियों के साथ-साथ तिरंगा प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। प्रमुख स्थानों पर सेल्फी बूथ बनाए जाएंगे, ताकि लोग तिरंगे के साथ अपने गौरवशाली क्षणों को संजो सकें।
डीसी एनआरएलएम और उद्योग विभाग के सहयोग से तिरंगा मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों और तिरंगा थीम पर आधारित वस्तुओं की बिक्री होगी।

रोशनी और सजावट से सजेगा जनपद

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों को सौंदर्यपरक तिरंगा लाइटिंग से सजाया जाए। पूरे जनपद में ऐसा माहौल बने जिससे हर नागरिक को स्वतंत्रता दिवस का गौरव अनुभव हो।

देशभक्ति गीतों से गूंजेगा वातावरण

प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों, नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी इस कार्यक्रम को यादगार बनाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।