जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव का भव्य सम्मान समारोह

0
547

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव

उन्नाव। सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव का भव्य सम्मान समारोह उनके कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें भारत माता की प्रतिमा एवं अंग वस्त्र अर्पित कर सम्मानित किया गया, जिससे समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति, श्रद्धा एवं सम्मान की भावना से ओत-प्रोत हो गया।

सम्मान समारोह में गणमान्यजनों की उपस्थिति

इस गरिमामय अवसर पर किसान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा ओमी मिश्रा, अधिवक्ता विजय कुमार शुक्ला सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल नेतृत्व, समर्पित सेवाभाव एवं जनहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्य समाज को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना

सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट की कार्यशैली, अनुशासनप्रियता एवं जनहितैषी नीतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल एवं योजनाओं के कारण जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इनके नेतृत्व में जिले में पारदर्शी प्रशासन की स्थापना हुई है, जिससे आमजन को सुगमता से लाभ मिल रहा है।

राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक समरसता का संदेश

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता एवं जनसेवा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रशासन एवं समाज के संयुक्त प्रयासों से ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। साथ ही, समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने एवं सामाजिक उत्थान में सहयोग देने की अपील की गई।

समारोह का समापन एवं भविष्य की प्रतिबद्धता

सम्मान प्राप्त करने के उपरांत जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि प्रशासन निरंतर जनकल्याण हेतु कार्य करता रहेगा। उन्होंने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रशासनिक प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि सभी को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति एवं किसान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एकजुटता एवं समाजसेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की भव्यता को और अधिक गरिमा प्रदान की।