अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव
गंगाघाट, उन्नाव। कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत पोनी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां इसरार अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उनकी दूसरी पत्नी अनिशा पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक की पहली पत्नी और बहनों ने दावा किया कि यह हत्या करोड़ों की संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
परिवार का दावा – जहर देकर मार डाला, जबरन दस्तावेजों पर लगवाया अंगूठा
मृतक की बहन शाहरून निशा और हसीना बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसरार अहमद की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उन्हें जहर देकर मारा गया। परिवार को सबसे ज्यादा शक इस बात पर हुआ कि मृतक के हाथ के अंगूठे पर स्याही लगी थी, जबकि वह हमेशा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर ही करते थे। परिवार ने आरोप लगाया कि संपत्ति हड़पने के लिए उनकी पत्नी अनिशा ने यह षड्यंत्र रचा और उनकी हत्या कर दी।
पहली पत्नी ने भी जताया षड्यंत्र का शक
घटना की सूचना पर पहुंची इसरार अहमद की पहली पत्नी शमा परवीन ने भी इस मौत को लेकर संदेह जताया। उन्होंने कहा, “हमारी शादी को 14 साल हो चुके थे, लेकिन करीब एक साल पहले हमारा तलाक हो गया। इसरार पढ़े-लिखे इंसान थे और दो विद्यालयों का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कभी किसी कागज पर अंगूठा नहीं लगाया, फिर उनके अंगूठे पर स्याही कैसे लगी? उनके पास करीब चार से पांच करोड़ की संपत्ति थी, जिसे हड़पने के लिए यह साजिश रची गई है।”
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने की पुष्टि होती है, तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




























