अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
पुरवा, उन्नाव: श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल, शिव-विहार में सीओ पुरवा ने मंगलवार को विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी के महत्व पर जानकारी दी और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।
सीओ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “देश का अच्छा नागरिक बनना आपकी जिम्मेदारी है। शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और पूरी लगन से मेहनत करें।”
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने सीओ पुरवा का सम्मान करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से छात्रों को प्रेरणा मिलती है और उनमें जागरूकता बढ़ती है।
विद्यालय में इस अवसर पर शिक्षक और छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यक्रम में भाग लिया और रोड सेफ्टी के टिप्स को आत्मसात करने का संकल्प लिया।




























