अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या का आरोपी रोहित (27 वर्ष), पुत्र साहब लाल, निवासी विजय खेड़ा, ने अपनी भाभी मीना (40 वर्ष), पत्नी हरिश्चंद्र की हत्या की थी।
घटना आसीवन थाना क्षेत्र के विजय खेड़ा गांव के पास की है, जहां आरोपी ने खेत में अपनी भाभी मीना की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।