अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव
मोहान। मा0 विधायक श्री बृजेश कुमार रावत ने शुक्रवार को हसनगंज तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब 150 व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में ग्राम हसनगंज, मुन्नीखेड़ा, नसरतपुर, जंगलेमऊ, निंदेमऊ, मौला बाकीपुर, रानीखेड़ा खालसा, मोहान, निजामपुर पचगहना के लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद, तहसीलदार आशुतोष पांडे, राजस्व निरीक्षक राज किशोर और विजय श्रीवास्तव, तथा लेखपाल टीम से बृजेश कुमार पाल, राखी श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, अरुण कुमार और प्रशांत मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद ने बताया कि सभी ग्रामों के लेखपालों को पहले ही कंबल उपलब्ध करा दिए गए हैं, जो अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों को वितरित कर रहे हैं।
इस पहल के माध्यम से ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया है। विधायक श्री बृजेश कुमार रावत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।