**प्रेसवार्ता**
सागर जिले की विधानसभा बंडा क्रमांक 42 में भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *ठाकुर जोगेंद्र सिंह भदौरिया* ने कहा, “बंडा विधानसभा का प्रतिनिधित्व भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ही करेगी।” बंडा विधानसभा से हमारा प्रत्याशी राम भजन बंसल भारी मतों से चुनाव में विजयी होगा। उन्होंने कहा कि जातीय समीकरण भी हमारे प्रत्याशी को जिताने में मदद कर रहे हैं।
श्री भदौरिया ने कहा कि पिछली विधानसभा में हमने कहा था कि *”भारतीय जनता पार्टी तीनों राज्यों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में चुनाव हारेगी।” वह कथन हमारा सत प्रतिशत सत्य साबित हुआ* को जोड़ देकर कहा कि “हम जो कहते हैं, वह करते हैं।”
श्री भदौरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी अपराध मुक्त भारत का निर्माण करना चाहती है जबकि भाजपा, कांग्रेस व अन्य पार्टी अपराध युक्त भारत का निर्माण कर रही है। हमारी पार्टी के सभी उम्मीदवार शत-प्रतिशत जीरो अपराध मुक्त प्रत्याशी हैं, जिनके ऊपर किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। यह एकमात्र हमारी पार्टी है।
हमारी पार्टी रोजगार युक्त भारत चाहती है। शिक्षा व स्वास्थ्य पर समान अधिकार तत्वरित न्याय प्रक्रिया, किसानों का उनकी फसल का उचित मूल्य, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को उनका अधिकार व सम्मान यह भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी का लक्ष्य व उनकी विचारधारा है।
प्रेस वार्ता के दौरान बंडा 42 से पार्टी के उम्मीदवार राम भजन बंसल व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उमेशानन्द महाराज प्रयागपीठ ने भी अपने विचार प्रेषित किये।



























