हाथी घोड़ों के साथ पूरी भव्यता से निकलेगी प्रति वर्ष की भांति 25 दिसंबर को तुलसी पूजन यात्रा, 21000 तुलसी के पौधे निःशुल्क आमजन में बांटने का अभियान जारी

0
288

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

हर वर्ष की भांति हिन्दू जागरण मंच की 25 दिसंबर को तुलसी पूजन यात्रा हाथी घोड़ो झांकियों के साथ पूरी भव्यता से निकाली जाएगी यात्रा दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान से आवास विकास वृंदावन गार्डन तक जाएगी साथ ही प्रेस वार्ता कर प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया आमजनमानस में निःशुल्क 21000 पौधों के वितरण का अभियान भी जारी है व यात्रा के दौरान भी पौधों का वितरण जारी रहेगा साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन को मनाया जाएगा।

इसी क्रम में वृंदावन गार्डन आवास विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है ।हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने हर वर्ष की भांति जनपदवासियों से प्रस्तावित यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल रहने की अपील की ।

उन्होंने मिशनरियों के धर्मांतरण के खेल को रोकने के लिए सरकार से धर्मांतरण पर केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने की अपील की उन्होंने कहा धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र को कमजोर करने का एक हथियार है,और भारत मे मिशनरी एजेंडा केवल सेवा की आड़ में धर्मांतरण करना है उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जब एक हिन्दू अपना धर्म बदलता है तो सनातन से एक व्यक्ति कम ही नही होता अपितु सनातन का एक शत्रु बढ़ जाता हैं।धर्मांतरण पर कानून बनाए बिना भारत एक राष्ट्र के रूप में नही बचाया जा सकता। इस अवसर पर संरक्षक विनय द्विवेदी, मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी , युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।