ओमी मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
हर वर्ष की भांति हिन्दू जागरण मंच की 25 दिसंबर को तुलसी पूजन यात्रा निःशुल्क 21000 पौधों का वितरण व अटल जी के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में है ।
इसी क्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा शहर के पी डी नगर,आदर्श नगर, डीएशन रोड, गांधीनगर तिराहा ,छोटा चौराहा ,बड़ा चौराहा हरदोई पुल तक सघन जनसंपर्क किया गया जिसमें प्रमुख रूप से व्यापारी गणों से प्रस्तावित यात्रा में शामिल रहने की अपील की गई व तुलसी के पौधे भी निःशुल्क वितरित किये गए।
उन्होंने सभी आमजन से 25 दिसंबर को शहर के रामलीला मैदान से आवास विकास के वृंदावन गार्डन तक जाने वाली भव्य यात्रा में शामिल होने की अपील की व सभी से निशुल्क तुलसी का पौधा लेने व घरों में लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा जब इसाई दीवाली नही मानते तो हमें 25 दिसंबर पर अपने बच्चों को जोकर बनाने से बचना चाहिए हमारे पूर्वज भगवान राम और कृष्ण है हम एक जीवंत महान संस्कृति के ध्वजवाहक है।उन्होंने मिशनरियों के धर्मांतरण के खेल को रोकने के लिए सरकार से धर्मांतरण पर केंद्रीय कानून बनाने की अपील की उन्होंने कहा धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र को खोखला करने का एक हथियार है आज पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश भारत धर्मांतरण के चलते ही गंवा चुका है और कश्मीर,केरल,बंगाल आदि में ये समस्या मुँह बाए खड़ी है। इस मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, वीरांगना प्रमुख उमा शुक्ला, उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी नगर ,महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष मयंक मिश्रा आदि राष्ट्र रक्षक मौजूद रहे।




























