ओमी मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
जंगलेश्वर महादेव मन्दिर अकरमपुर में हिन्दू सेना उन्नाव द्वारा आज सीडीएस जनरल मेजर रावत व अन्य साथी सैनिकों के शहीद होने पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई व उनके नाम के दिये जलाए गए । उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला ने कहा कि सीडीएस जनरल की असामयिक विमान दुर्घटना में मौत हो जाना बहुत ही शोक का विषय है पूरे देश मे शोक का मौहाल है । जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कही इस सब के पीछे कोई साजिश तो नही थी । हिन्दू सेना युवा मोर्चा अध्यक्ष चहल तिवारी ने कहा कि अमर विपिन रावत जी की बुद्धिमत्ता व कूटनीति के तहत तीनो ही सेनाओं ने उनके नेतृत्व में नये आयाम स्थापित किये है । वही उपस्थित रहे लखनऊ मण्डल अध्यक्ष ओमी मिश्रा, जिला प्रभारी अनुज सिंह, जिला माहामंत्री आर्यन राणा, शुभम सिंह जिला प्रभारी युवा मोर्चा, संदीप चतुर्वेदी महामंत्री सोनू , जिला मंत्री ,अनुज राजपूत जिला मंत्री, अनूप राजपूत जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,अखिलेश सिंह, वीरू तिवारी ,रितिक सविता ,उमेश सविता, सचिन पांडे ,अभिषेक मिश्रा ,अजीत यादव ,सुजीत कुमार ,उमेश दीक्षित ,रमेश चंद तिवारी, रंजन पंडित ,उमाकांत, अंकित ,सक्षम, अभिषेक पाल, अनुराग सविता अन्य सभी लोगो ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।




























