ओमी मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
भारत के प्रथम व वर्तमान CDS जनरल विपिन रावत की अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के समाचार से जहां पूरा देश स्तब्ध व दुखी है वही अपने सेनानायक को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी पूरे देश मे जारी है।इसी क्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में नगर के शास्त्री चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो नागरिकों ने नम आँखों से चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने जनरल को अंतिम विदाई दी।
मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया CDS विपिन रावत जी का निधन स्तब्ध करने वाला है एवम देश के लिए ये एक बड़ा आघात है क्योंकि सैन्य आधुनिकीकरण में उनका योगदान सराहनीय है उनके द्वारा दी गई बेमिसाल सेवाओं को सदा याद रखा जाएगा।उनका बेमिसाल अनुभव व देश के प्रति कर्तव्यपरायणता युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, वीरांगना प्रमुख उमा शुक्ला, पूर्व सैनिक एके दीक्षित ,परीक्षित अवस्थी, आर के मिश्रा, स्वदेश शुक्ला, मनीष पांडे , अखिल मिश्रा, सत्येंद्र शुक्ला ,अवधेश दीक्षित




























