दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता, उन्नाव
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे। अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर औधोगिक चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने पुरवा मोड़ पर एक कबाड़ की दुकान पर खडे तीन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पूती उर्फ इरशाद 33 निवासी गोरा कब्रिस्तान थाना बेकन गंज कानपुर नगर कुणाल उर्फ गुलाम मोहम्मद 30 निवासी मोहल्ला चौधराना कैसरगंज गल्ला मंडी के पीछे सदर कोतवाली विजय सिंह उर्फ पंडित 42 निवासी नारायण खेड़ा थाना सोहरामऊ को मौके से पकड़ा जिनके पास से एक समर सेबल मोटर दो टुकड़े एचपी की मोटर कटर वाली और एक लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर औद्योगिक चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी, एसआई संदीप मिश्रा, सिपाही तेजवीर, गौरव पाल, कुंदन यादव ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




























