अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने सी0एच0सी0 गेट पर धरना देकर मांग पत्र सौंपा

0
231

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे।सीएचसी गेट पर धरना देकर सात सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक को सौंपा।
सीएचसी में संविदा पर कार्यरत डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे।कर्मचारियों ने सीएचसी गेट पर धरना देकर मांगो को माने जाने को लेकर प्रदर्शन किया।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश वर्मा को सौंपे सात सूत्रीय मांग पत्र में अन्य राज्यो की तरह संविदा कर्मियों को नियमित करने,वेतन विसंगतियों को दूर करने,महंगाई भत्ता व जॉब सिक्योरटी देने,रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का समायोजन करने,मुफ्त इलाज व बीमा पॉलिसी लागू करने सहित आशाबहुओ का मानदेय नियत करने करने की मांग की गई।धरने में डॉक्टर प्रतिभा सिंह,डॉक्टर लवकुश शुक्ल,सचिन दीक्षित,ललित कुमार नेत्र परीक्षक, अभय कुमार प्रयोगशाला विधिक, डॉक्टर हेमंत कुमार आयुष चिकित्सा अधिकरी आदि मौजूद रहे।