दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता-उन्नाव
उन्नाव। पुरवा उन्नाव मार्ग दही थाना दरोगा खेड़ा के निकट सोमवार सुबह बाइक से गैस एजेंसी जा रहे एक कर्मी को निजी बस ने टक्कर मार दी आस पास के लोगो ने युवक को बिछिया सीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया l हालत नाजुक होने पर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया l
पुरवा कोतवाली के मर्दनखेड़ा मजरे मऊ सुल्तानपुर गांव निवासी रामकुमार 38 पुत्र देवीचरन बिछिया स्थित हरिओम गैस एजेंसी मे कर्मी था l सोमवार सुबह गांव से बाइक द्वारा ओरहर गांव गैस गोदाम ड्यूटी के लिए जा रहा था l दही थाना दरोगा खेड़ा गांव के निकट उन्नाव से पुरवा की ओर जा रही तेज रफ़्तार एक निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से बिछिया सीएचसी मे भर्ती कराया l हालत नाजुक होने पर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया l



























