अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव, 
सफीपुर सपा कार्यालय पर नेता स्वरित चौधरी की अगुआई में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिहं यादव का जन्मदिन मनाते हुए लड्डू बाटे साथ ही सभी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु जीवन,सुख-वैभव तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ 163 विधानसभा क्षेत्र में गोसाई खेड़ा (कुरसत ग्रामीण),खानपुर सुरौली,जंगल जहानाबाद,मर्दन खेड़ा गाँव मे जाकर नेताजी के जीवन संघर्ष एवं समाजवादी विचारधारा के लिए सतत प्रतिबद्धता के विषय में चर्चा की व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।इस मौके पर जिला सचिव संतोष यादव ने अपने संबोधन में बताया कि नेताजी ने गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यको, पिछड़ों, दलितों और छात्रों के लिए हमेशा संघर्ष किया और बताया हम सभी को धरती पुत्र मुलायम सिहं यादव द्वारा बताये गये समाजवाद एंव संघर्षों के रास्ते पर चलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदेश के चहुमुखी विकास में अपना सहयोग देना है। इस मौके पर संतोष कुमार यादव (फौजी),अनुज गौड़,राहुल विमल,राधे कश्यप, मो0समीम,अनस बेचैन,अमन यादव,धोनी सिंह,बलराम कश्यप, गोलू चौधरी, मयंक, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।




























