शादी समारोह में शामिल होने आए युवक के सिर पर गोली मारकर की गई हत्या

0
215

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

चार दिन पूर्व एक शादी समारोह में शामिल गाँव आए युवक की गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर सिर पर गोली मारकर हत्या की गई।खेलने गए गांव के बच्चों ने बाग में शव पड़ा देख अपने परिजनों को जानकारी दी।ग्राम प्रधान पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।हत्या की सूचना पर पहुचे बदहवाश परिजनों ने हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटा।पुलिस की जीप रोककर हत्या के खुलासे और हत्यारो की गिरफ़्तारी पर अड़ गए ।इस बीच आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से धक्का मुक्की भी की।परिजन शव वापस मगाये जाने पर अड़े रहे।समाचार लिखे जाने तक सीओ बांगरमऊ सहित भारी पुलिस फोर्स स्थिती को सामान्य करने में जुटी रही।
कोतवाली के उनवा गांव निवासी स्वर्गीय बुलाकी के सात पुत्रो में तीसरे नंबर का पुत्र नाशिर 26 व हैदराबाद में रहकर गमले की मजदूरी करता था।चार दिन पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आया था।नाशिर की माँ ने बताया कि बुधवार की शाम दोस्तो के साथ गया था तब से वह वापस नही लौटा जिसकी खोजबीन की जा रही थी।गुरुवार दोपहर गांव के बच्चे 500 मीटर दूर गांव के ही अरमान के बाग में खेलने गए थे जंहा औंधे मुंह पड़े एक शव को देख बच्चे चीख पड़े और अपने घर वापस लौटकर अपने परिजनों से बताया।बाग में शव होने की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गयी।ग्राम प्रधान पति रिजवान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग इस्क्वार्ड और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए।इसी बीच उनवा के ग्राम प्रधान पति ने मृतक युवक की शिनाख्त नाशिर के रूप में की।हत्या की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को हुई बदहवास होकर वे घटना स्थल की ओर भाग पड़े।रोने बिलखने की चीत्कारे गूंजने लगी परिजनो ने हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।और शव न ले जाने पर अड़ गए।मौके पर सीओ बांगरमऊ आशुतोष कुमार भी पहुँच गए। और परिजनों को समझाने बुझाने का काम किया।लेकिन उन्होंने एक न सुनी।इस बीच पुलिस ने परिजनों को बातो में उलझांकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई शव को वापस लाने की जिद पर अड़ गए ।जमकर हंगामा काटा पुलिस के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की भी की।पुलिस की गाड़ी के आगे खड़े होकर शव वापस लाने पर अड़े रहे।अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने बुझाने का काम कर रही थी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर समझाने का प्रयास कर रही थी।
इनसेट
मृतक युवक के पिता की भी 10 वर्ष पूर्व हत्या किए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया था।हालांकि पुलिस ने मार्ग दुर्घटना बताकर केस को बंद कर दिया था।बता दे मृतक नाशिर के पिता बुलाकी का सदिग्थ परिस्थितयो में शव हरदोई उन्नाव मार्ग के जमालुद्दीनपुर गांव के समीप मिला था।परीजनो ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।लेकिन पुलिस ने उसे मार्ग दुर्घटना बताकर केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।