दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता, उन्नाव
उन्नाव। बिछिया स्थित हरि ऊँ गैस एजेंसी का ऑपरेटर गुरुवार एजेंसी बन्द करके घर लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने रोक कर मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके पास से पैंतीस हजार नकदी लेकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुरवा कोतवाली अंतर्गत उन्नाव पुरवा मार्ग पर बिछिया गांव के निकट हरि ऊँ गैस एजेंसी है। एजेंसी का ऑपरेटर आसीष कुमार पाल पडरीखुर्द निवासी रात 7:30 के करीब एजेंसी बन्द कर बाइक से अपने घर जा रहा था। उसके पास लगभग सिलेंडर गैस कनेक्शन का पैंतीस हजार रुपये था। जैसे ही एजेंसी से 100 मीटर दूर पहुँचा बाईक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने उसे तमंचे की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसकी जेब में पड़े 35 हजार नकदी रुपये व मोबाईल लेकर भाग निकले। पीड़ित बिछिया गांव पहुँचकर गांव के एक दूसरे व्यक्ति के मोबाईल से घटना की जानकारी एजेंसी संचालक हरि ऊँ मिश्रा को दी। हरि ऊँ मिश्रा ने घटना की जानकारी पुरवा पुलिस को दी है। मौके पर पुरवा कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल की।



























