जय गुरुदेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज जी महाराज के तत्वावधान में नशामुक्ति शाकाहार जन जागरण यात्रा

0
263

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता – सफीपुर उन्नाव,

सफीपुर शाकाहार अपनाकर जहां एक ओर प्राणी वर्ग अपने को अपने इष्ट के करीब पाता है वही दूसरी ओर जीव हत्या जैसे घातक पाप से भी मुक्ति पाता है ईश्वर ने सभी को जीने का अधिकार दिया है। आज के मौजूदा समय में शाकाहार अपनाकर मनुष्य अपने भौतिक तापो के साथ साथ शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति पाता है। नशा मनुष्य के जीवन का नाश कर देता है।
उन्होंने कहा शाकाहार सदाचार मद निषेद तयाग करे और शाकाहारी बने जब हम संसार में पैदा हुए न कोई नाम लेकर नजाति लेकर आए धन दौलत नाते रिश्ते आकार बना लिए इस दुनिया को अपना मान कर बैठे दुनिया में शराब कबाब में इंसान सुख को खोजने लगा जिससे इंसान का चरित्र पतन होने लगा जब की मनुष्य का शरीर असली हरि मंदिर है प्रमतामा जब भी मिलेगा अपने अंदर ही मिलेगा सभी मानव धर्म व कर्म को अपनाए एक दूसरे से प्रेम व सेवा निशार्थ करे इस अवसर पर जय गुरुदेव संघ के जिला अध्यक्ष डा सहदेव आयोजन बेचेलाल विवेक यादव राम विलास आदि उपस्थित रहे।