विदेश भेजने के नाम पर लिए गये रुपये ना मिलने पर व्यक्ति की हुयी सदमे से मौत

0
259

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि सवांददाता-सफीपुर, उन्नाव

सफीपुर विदेश भेजने के नाम पर ठगी हुए पीड़ित का एक लाख रुपये वापस न मिलने से सदमे में पति की मौत हो गयी। मृतका की पत्नी ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ रुपये वापस दिलाने की मांग पर अड़ गयी।हंगामे की स्थित भांप कोतवाल भारी भरकम पुलिस फोर्स लेकर मौके पर जा पहुंचे और आंशिक भुगतान करा शेष बाद में कराए जाने का अस्वासन दिया।तब जाकर मामला शांत हुआ।
सफीपुर ग्रामीण के मजरे खादिमअली खेड़ा निवासी सुनील की पत्नी मीरा ने आरोप लगाया कि चार वर्ष पूर्व कस्बे के सराय सूबेदार पूर्वी निवासी अमन पुत्र प्रकाश ने चार वर्ष पूर्व पति सुनील को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये लिए थे।विदेश जाने की लालसा में पति ने जेवरात बेच डाले और एक लाख रुपये सुनील को दे दिए।चार साल से विदेश जाने की बाट जोह रहे सुनील को विदेश नही भेजा इसबीच कई बार अपनी रकम वापस मांगी।आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को पालने के लिए हैदराबाद आंध्रप्रदेश जाकर गमले का काम करने लगा।कोरोना के चलते गमले का काम मंदा हो गया।आर्थिक रूप से परेशान सुनील ने एक बार फिर अमन से रुपये वापस करने को कहा तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।जिससे उसकी हैदराबाद मे मौत हो गयी।मंगलवार की शाम जैसे ही सुनील का शव घर आया तो पत्नी मीरा करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ कोतवाली जा पहुंची और रुपये वापस दिलाने की मांग पर अड़ गए।कोतवाल हरिकेश राय समझा बुझाकर लोगो को वापस गांव भेजा और हंगामे की मंशा भांप भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए।जहाँ अमन से फोन पर वार्ता कर उसके खाते में 12 हजार का भुगतान कराकर शेष रकम दिलाने का अस्वासन दिया।तब जाकर मामला शांत हुआ।मृतक के दो पुत्र दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी अनामिका उम्र लगभग 10 वर्ष, अंशिका 7 वर्ष तथा पुत्रों में आलोक 5,आशू ढेड़ वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार के मुखिया की मौत से बच्चो की जीविका के लिए संकट खड़ा हो गया है।कोतवाल हरिकेश राय ने बताया मामले को शांत कर दिया गया है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।