सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
सफीपुर गाँवो में लोगो को खुले में शौच से मुक्त होने के लिए चलाई जा रही योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई ।जिम्मेदारो ने कागजों में काम पूरा दिखा कर धरातल पर अधूरा छोड़ा तस्वीरे हकीकत बया कर रही है
आप को बताते चले पूरा मामला सफीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मखदूम नगर के ग्राम पंचायत अधिकारी हमेशा की तरह चर्चा में रहनेवाले प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया ग्राम पंचायत मखदूम नगर व गोपालपुर में ग्रामीण अभी भी खुले में शौच करने को मजबूर है कई बार शिकायत दर्ज करने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने जाँच करना उचित नही समझा जब की मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई शिकायत संख्या 40015621026719 में ग्राम पंचायत अधिकारी ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर शौचालय को मानक अनुसार व लगातार उपयोग में होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया जब कि इससे पहले विकास खंड सफीपुर की ग्राम पंचायत साल्हेंनगर करौंदी के सामुदायिक शौचालय में मानकविहीन निर्माण कार्य करने छज्जा गिर गया था और ये सस्पेंड किये जा चुके है सचिव से जब बात की गई तो तो बताया कि सभी शौचालय का कायाकल्प का कार्य मानक के अनुसार है जब कि सच्चाई बिल्कुल उलट है लगभग आज भी डेढ़ दर्जन से अधिक शौचालय अधूरे पड़े हैं ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरप्रयोग कर बंदरबाट किया गया किसके कारण आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं