प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण हुआ

0
200

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता-सदर उन्नाव

उन्नाव। बिछिया क्षेत्र के गाँव बदली खेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निः शुल्क पुस्तक वितरित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ने बच्चों को पुस्तकें अपने हाथों से वितरित की तो बच्चे खुशी से झूम उठे। वहीं अभिभावकों ने भी ग्राम प्रधान उमेश कुमार की सराहना की।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निः शुल्क पुस्तके वितरित किया जा रहा है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बदली खेड़ा के ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने उपस्थित स्कूल में बच्चों को पुस्तके अपने हाथों से वितरित की।
उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका ताहिरा बनो ने कहा कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए। शिक्षक एवं शिक्षार्थी पठन – पाठन सुनिश्चित करें। इस मौके पर रेनू शर्मा , राजेंद्र प्रसाद , उपेंद्र यादव ,जय प्रकाश आदि शिक्षक शामिल रहे।