अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
सफीपुर कलयुगी बेटा अपनी ही मां की जान का दुश्मन बन गया।शराब के नशे में धुत बेटे ने मां का गला दबाकर मारने का प्रयास किया यह देख छोटे बेटो ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
कोतवाली के ईश्वरी खेडा मजरे मिर्जापुर निवासी माधुरी पत्नी नौरंगी बीतीरात घर मे थी तभी उसका बड़ा बेटा श्रीकृष्ण नशे में धुत होकर घर आया और गाली गलौज करने लगा।मां ने जब मना किया तो श्रीकृष्ण माँ पर टूट पड़ा और गला दबाने लगा यह देख उसके छोटे बेटो रामू श्यामू ने उसे अलग किया।झगड़े पर आमादा श्रीकृष्ण के न मानने पर भाईयो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने घायल मां बेटे को सीएचसी में भर्ती कराया।इंस्पेक्टर हरिकेश राय ने बताया कि मां व उसके बेटे की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है।