ऋषभ त्रिवेदी
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
उन्नाव पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष का 60वां जन्म दिन कचहरी कार्याल उन्नाव में मनाया गया , इस मौके पर श्री सतीश शुक्ला जी ने कहा कि मै जनमानस के हित में गरीब मजलूमों की आवाज उठता रहूंगा व सेवा करता रहूंगा बार एसोसिएशन की कार्यक्रम में , अवनीश तिवारी( ब्यूरो चीफ सिद्धि टुडे उन्नाव ) , धर्मेंद्र मिश्रा , (जन सन्देश टाइम्स ) मनीष तिवारी , यतीन्द्र शुक्ला , चौहान साहब,रवितेन्द्र सिंह, ऋषभ त्रिवेदी ,आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।