अज्ञात बस की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

0
229

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता- सदर उन्नाव

उन्नाव। जनपद पुरवा कोतवाली अंतर्गत बिछिया पावर हॉउस के निकट बुधवार शाम तेज रफ़्तार बाइक सवार की बस मे टक्कर होने से गंभीर हालत मे घायल हो गया l एम्बुलेंस की मदद से जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया गया l
अचलगंज थाना क्षेत्र के जरगांव निवासी सोनू सिंह (24)पुत्र रामसिंह शाम को बाइक से बिछिया गया था l वापस लौटते समय दही चौकी पुरवा मार्ग पुरवा कोतवाली सीमा अंतर्गत बिछिया पावर हॉउस के निकट पुरवा से उन्नाव की ओर जा रही एक निजी बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार के घायल होने पर हालत चिंता जनक होने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था l