दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, तहसील-उन्नाव
उन्नाव। सदर तहसील ब्लॉक बिछिया के गाँव जरगांव में बिजली विभाग द्वारा राजस्व कैम्प का अयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण भी किया गया।
राजस्व बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के मद्देनजर शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा बकायादारों के विद्युत बकाया पर शिविर में उपभोक्ताओं के बिल व अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि का मौके पर ही निस्तारण कर बिल जमा किया गया। विभाग की टीम ने घर-घर दस्तक देकर जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं थे, या मीटर खराब थे, उनके यहां मीटर लगाए गए।
10 से अधिक उपभोक्ताओं से विद्युत बकाया बिल की 44 हजार की वसूली की गई।
जेई जुबराज सिंह ,मीटर सेक्टर जेई उमा शंकर व टीम ने कई घरों में जाकर मीटरों की जाँच की तथा 5 उपभोक्ताओं के यहां खराब मीटर बदल कर लगाए। इस मौके पर जेई जुबराज सिंह व मीटर सेक्टर जेई उमा शंकर तथा संदीप, राम कुमार के अलावा बिजली विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।