अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
सफीपुर तहसील सभागार में आज कोविड काल के चलते कई माह बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ समाधान दिवस। भारी संख्या में फरियादियों ने दिवस में पहुंचकर अपनी समस्याओं से जिला अधिकारी को रूबरू कराते हुए न्याय की मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 199 फरियादियों ने पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा जिसमें 11 शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों का 5 दिनों के अंदर निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें लेखपाल के विरुद्ध शिकायत करने पहुंचे ददलहा गांव के ग्रामीणों ने सर्वे लेखपाल प्रदीप चौधरी पर खतौनी के नाम पर ₹500 तथा वरासत दर्ज कराने के नाम पर अवैध रूप से 4 से 5 हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए हटाए जाने की मांग की। इसी क्रम में बृजपाल पुर गांव निवासिनी अनीता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जेठ द्वारा किए गए खेत पर अवैध कब्जे की शिकायत कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की। वही ग्राम पंचायत जुझार पुर की ग्राम प्रधान ऊषा राजपूत ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन में विद्युत पोल लगवाए जाने की मांग की।
समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 52, पुलिस 30, समाज कल्याण 21, विकास 23, चिकित्सा 2, विद्युत 17, व अन्य 54 शिकायत कर्ताओं ने पहुंच न्याय के लिए फरियाद लगाई। इसमें राजस्व की 3 समाज कल्याण की 5 तथा अन्य 3 सहित कुल 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।