दलित बहनों की फरियाद पर सीओ ने दम्पत्ति सहित उनके तीन पुत्रो के विरुद्ध किया केस दर्ज

0
332

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता- सफीपुर उन्नाव,

कोतवाली क्षेत्र के सलेहनगर करौंदी गांव निवासी कल्लू की पुत्री सीमा, पूजा व सरोजनी ने सीओ बीनू सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि पिता की मौत के 5 वर्ष बाद उसकी माँ श्रीदेवी ने हरदोई जनपद के करौंधिया गांव निवासी रामप्रकाश पुत्र नत्था से दूसरी शादी कर ली थी।पिता की मौत के बाद मां के नाम हुई भूमि पुत्रियों के नाम वापस आने की प्रक्रिया अभी चल ही रही थी तभी माँ श्रीदेवी गांव के शांति शिरोमणि कुशवाहा से सांठगांठ कर भूमि का सौदा कर लिया और बैनामा करने के लिए सफीपुर सब रजिस्टार कार्यालय जा पाहुँची। इसकी जानकारी होते ही तीनों बहने वहाँ पहुंच गई और बैनामे का विरोध किया।इसी से खुन्नस खाकर शांति शिरोमणि उसकी पत्नी नन्ही ने अपने पुत्रों सुमित,अमित व योगेंद्र के साथ मिलकर जाति सूचक गाली देकर पिटाई कर दी।सीओ के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।