झोला छाप डॉक्टर ने ली महिला की जान परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

0
295

सिद्धि संवाददाता-दीपक मिश्रा

सदर तहसील-उन्नाव

उन्नाव। जनपद दही थाना क्षेत्र के गांव मुर्तजानगर गांव की एक युवती को निजी चिकित्सक के द्वारा इलाज, के दौरान मौत हो गयी l परिजनों ने चिकित्सक़ पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया है l
थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव निवासी मनोज कुमार की एकलौती बेटी शालिनी 14 वर्ष को दो दिन पहले बुखार आ गया था l परिजन सुबह इलाज के लिए माखी थाना क्षेत्र के गांव अनंतखेड़ा गांव मे एक निजी चिकित्सक़ के पास इलाज के लिए ले गए l चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान युवती की हालत बिगड़ गयी l परिजन जिलाअस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर उसकी मौत हो गयी l परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पीएम कराया l परिजनों ने निजी चिकित्सक़ के खिलाफ इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर माखी थाना मे तहरीर दी है l मृतका अपने माता पिता की एकलौती संतान थी l माँ गीता का रो रोकर बुरा हाल है l