शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने महिला पर किया कातिलाना हमला

0
331

सिद्धि ब्यूरो बाराबंकी

मामला संज्ञान में आया है कि ग्राम बहादुरपुर पोस्ट असेनी थाना कोतवाली सतरिख बाराबंकी में परिवार में ही वृद्ध महिला की सामान्य मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार परिवार के ही दबंग लोग रामउजागर श्रवण कुमार पुत्र स्व टोडी व अनूप कुमार, प्रमोद कुमार, अनिरुद्ध कुमार, पुत्रगढ़ विश्वनाथ, नीलू विशाल पुत्र श्रवण कुमार दबंग किस्म के लोग हैं जो सरथरा का पुरवा थाना कोतवाली उपरोक्त बाराबंकी में रहते हैं। परिवार के ही गुर्बेश के खेत में शव दफनाना चाहते थे गुर्बेश ने मना किया तो विपक्षी गढ़ चले गए। कुछ देर बाद शव यात्रा के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर जबरन गुर्बेश के खेत में शव दफनाने लगे पीड़ित ने मना किया तो सभी ने गुर्बेश व अन्य परिवार के लोगों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग बांका कुल्हाड़ी हाकी की लेकर भी आए थे सभी ने कातिलाना हमला कर दिया। जिससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं। तथा महिलाओं को बेइज्जत करने के इरादे से पीड़ित के घर में घुसकर गुर्बेश की पत्नी को लात घुसो से मारा कपड़े फाड़ डाले व शव यात्रा में आए अन्य रिश्तेदारों ने भी महिलाओं से की अभद्रा। जिस खेत में शव को लेकर विवाद हुआ उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने 112 डायल किया मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी पीड़िता को देते हुए भाग गए। तथा थाना सतरिख पुलिस पीड़िता को ही पीड़ित कर रही है उल्टे दबंगों की तरफ से एफ आई आर दर्ज कर पीड़ित को ही परेशान कर रही है। गुर्बेश वह उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं थाना सतरिख पुलिस ना तो मेडिकल कराया 2 दिन पीड़िता थाने के चक्कर काटती रही परंतु एफ आई आर तक दर्ज करना पुलिस ने जरूरी नहीं समझा। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं व धमकियां दे रहे हैं। आज पीड़िता पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई अधीक्षक साहब ने दिया सख्त कार्यवाही के निर्देश।