गाँव के ही एक परिवार ने की पिटाई दलित महिलाओं ने खटखटाया क्षेत्राधिकारी का दरवाजा।

0
222

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेहनगर करौंदी गांव की महिलाओं ने सफीपुर क्षेत्राधिकारी से न्याय की अर्जी लगाई है। गांव निवासी श्रीमती सीमा, श्रीमती पूजा और श्रीमती सरोजनी पुत्रीगण स्व. कल्लू ने सफीपुर क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर बताया है की इसके पीता की मृत्यु के 5 वर्ष बाद उसकी माँ श्रीदेवी ने करौंधिया मजरा शुक्लापुर भगत थाना माधौगंज जनपद हरदोई के निवासी रामप्रकाश पुत्र नत्था के साथ दूसरा विवाह कर लिया। बावजूद इसके श्रीदेवी ने बीती 28 तारीख को गांव के ही शांति शिरोमणि कुशवाहा पुत्र रघुबीर को जमीन बैनामा करने जा रही थी। तभी सीमा, पूजा और सरोजनी ने उसे रोकने और समझाने का प्रयास किया तो इस दौरान शांति शिरोमणि और उसके बेटे सुमित, अमित और योगेंद्र व योगेश और शांति शिरोमणि की पत्नी नन्ही देवी ने जाति सूचक गाली देते हुए पीट कर घायल कर दिया। इस दौरान रजिस्ट्रार की सूचना अपर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कराया। मामले में क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।