अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी संजीव त्रिवेदी ने शानदार जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही
भाजपा खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और नारेबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
जीत की घोषणा के बाद संजीव त्रिवेदी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत किसानों, ग्रामीणों और सहकारिता से जुड़े सभी लोगों के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि सहकारी ग्राम विकास बैंक को पारदर्शी, मजबूत और जनहितकारी बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
संजीव त्रिवेदी ने भरोसा दिलाया कि बैंक के माध्यम से किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और स्वावलंबी समूहों को सशक्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनीष जयसवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने इसे संगठन की एकजुटता और जनसमर्थन का परिणाम बताया।
चुनाव में मिली इस जीत को सहकारी क्षेत्र में भाजपा की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में बैंक के कार्यों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।





























