अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव। पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव–2025 का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की छह तहसीलों से आए सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महोत्सव के अंतर्गत एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, फुटबाल, जूडो, खो-खो एवं रस्साकसी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी उन्नाव, सांसद प्रतिनिधि श्री अमितेष उर्फ नंदू एवं श्री ललित (खेल संयोजक, भाजपा), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता मिश्रा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री मुकेश कुमार सब्बरवाल द्वारा अतिथियों का बैच, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद एवं ऊंची कूद स्पर्धाएं कराई गईं। विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री पुरुषोत्तम यादव, गौहर, बृजेश, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र, सोनू कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने ऑफिशियल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ियों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए प्रतियोगिता के प्रथम चरण के समापन की घोषणा की। आगामी 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से बैडमिंटन हॉल में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।





























