तार गांव के पास बड़ौर गांव में बीमार गौवंश का बजरंग दल ने कराया उपचार

0
39

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

तार गांव के समीप स्थित बड़ौर गांव में एक गौवंश के बीमारी से ग्रसित होने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। सूचना प्राप्त होते ही बजरंग दल के जिला गौ प्रमुख विकास प्रजापति अपने सहयोगी कार्यकर्ता अर्जित प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बीमार गौ माता की स्थिति का जायजा लिया और बिना समय गंवाए स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलवाया। चिकित्सक द्वारा आवश्यक दवाइयां देकर उपचार किया गया, जिससे गौवंश की हालत में सुधार देखा गया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि गौ सेवा उनका प्रमुख दायित्व है और किसी भी स्थिति में गौवंश को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि यदि कहीं भी बीमार, घायल या बेसहारा गौवंश दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उपचार किया जा सके।

इस सेवा कार्य के दौरान गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हुए और बजरंग दल की तत्परता व मानवीय पहल की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि समय पर मदद मिलने से एक बड़ी अनहोनी टल गई। गौ संरक्षण को लेकर बजरंग दल द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।