हर घर स्वदेशी अभियान: 1,51,000 मिट्टी के दिए का निःशुल्क वितरण

0
105

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

दीपावली के पर्व पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा नेता और नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने स्थानीय कुम्हारों से मुँह माँगी कीमत पर खरीदे गए 1,51,000 मिट्टी के दीयों का निःशुल्क वितरण किया। यह कार्यक्रम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में विमल द्विवेदी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील अत्यंत सार्थक है। उन्होंने आमजनमानस से आग्रह किया कि विदेशी वस्तुओं और ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध करें तथा स्थानीय व्यापारियों और स्वदेशी उत्पादों से खरीदारी करें। इस अवसर पर कुम्हारों को मुँह माँगी कीमत के साथ दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाई भी वितरित की गई।

 

कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सह संयोजक राकेश राजपूत, पूर्व सैनिक ए.के. दीक्षित, आर.के. मिश्रा, आचार्य गायत्री परिवार से कमलेश बाजपेई, योगेंद्र तिवारी, परिमल मिश्रा, अमन सिंह, सुजीत सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला, गोलू पांडे, मनीष अवस्थी, अखिल मिश्रा, केतन अवस्थी, सुदीप सिंह, आलोक शुक्ला, अंकुर तिवारी, अभिषेक तिवारी, आचार्य वासु सहित लगभग आधा दर्जन दर्जन लोग उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय कारीगरों के हितों की रक्षा करने का संदेश व्यापक स्तर पर दिया गया। विमल द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकते हैं बल्कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को भी संजो सकते हैं।