अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव जिले के शुक्लागंज क्षेत्र में पत्नी की निर्मम हत्या के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित बच्चों और उनके परिवार के लिए संवेदनशील और ठोस कदम उठाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने घटना स्थल का दौरा कर बच्चों और परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संदर्भ में जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमा नाथ राय ने बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। योजना के तहत पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, जिससे उनके भविष्य और पढ़ाई-लिखाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा, पीड़िता की मां को भी पेंशन का लाभ मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना स्थल पर SDM प्रज्ञा पांडे और क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों और परिवार की सुरक्षा और पुनर्वास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि संवेदनशीलता सिर्फ आश्वासन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों और परिवार को वास्तविक मदद मिलेगी।
प्रशासन ने बच्चों और नानी के दस्तावेजी कार्यों को पूर्ण कर सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत का कारण बना है, बल्कि यह जिले में प्रशासन की संवेदनशीलता और मानवता का भी उदाहरण है।
शुक्लागंज की यह घटना और इसके बाद प्रशासन की सक्रियता यह दर्शाती है कि आपदा और अपराध के समय बच्चों और परिवार के लिए तत्काल मदद और पुनर्वास की ठोस पहल की जा सकती है।




























