माखी में युवक के साथ मारपीट, कार सवार युवकों ने टक्कर मारकर किया हमला

0
110

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

मेले से लौटते समय युवक को कार से मारी टक्कर, विरोध करने पर पीट-पीटकर किया घायल

 

माखी थाना क्षेत्र के मचकोरिया गांव में रविवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। मेले से लौटते समय घर के सामने पहुंचे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जब युवक ने इसका विरोध किया तो कार सवार युवकों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है। घायल युवक रमन के पिता ने सोमवार दोपहर 2 बजे थाने में तहरीर दी। रमन के मुताबिक वह मेला देखकर वापस लौट रहा था, तभी घर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारी। कार में बैठे युवकों से जब उसने विरोध किया तो वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना की जानकारी थाने को समय से दे दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई। घायल युवक के परिवार ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

गांव में रिश्तेदारी में आए थे हमलावर

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक गांव में एक रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।