गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए उन्नाव के सिपाही अनूप मिश्रा ‘अपूर्व’ और शिक्षिका डॉ. रचना सिंह

0
108

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की दी प्रेरणा, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में दिया योगदान

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती सप्ताह के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उन्नाव जिले को गर्व का क्षण मिला, जब ग्रीन भारत अभियान के अंतर्गत पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ‘अपूर्व’ तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. रचना सिंह को “गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली के राजा राम मोहन राय मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता सुमित मल्हान ने दोनों विभूतियों को यह सम्मान प्रदान किया। यह अवार्ड ए.बी.एम. फाउंडेशन के संस्थापक अमोल भगत द्वारा देशभर से चयनित 25 समाजसेवियों को दिया गया, जो राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

🌿 पर्यावरण और शिक्षा में अद्वितीय योगदान

अनूप मिश्रा को यह सम्मान पर्यावरण जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रमों तथा “बाल चौपाल” के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में योगदान के लिए दिया गया।
वहीं, डॉ. रचना सिंह को ग्रीन आर्मी के गठन, विद्यालयों में वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता फैलाने के उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

🕊️ “गांधी जी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक” — अनूप मिश्रा

सम्मान प्राप्ति पर अनूप मिश्रा ने कहा —
“पेड़ों की रक्षा और पर्यावरण संतुलन में हर नागरिक की भूमिका जरूरी है। हमें महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और कर्मयोग जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए।”

डॉ. रचना सिंह ने कहा —

एक शिक्षक केवल छात्रों का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का निर्माता होता है। मैं चाहती हूँ कि बच्चों में पर्यावरण चेतना बचपन से ही विकसित हो।

 

इस अवसर पर रीना पांडेय, ओम प्रकाश सिंह सहित देशभर से आए अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में सभी सम्मानितों के कार्यों की सराहना की गई और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।