एसपी जय प्रकाश सिंह ने हसनगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

0
155

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को हसनगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर से लेकर महिला हेल्पडेस्क तक की व्यवस्थाओं का गहनता से जायज़ा लिया। मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्पडेस्क और पुलिस भोजनालय की स्थिति का भी अवलोकन किया तथा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली।

 

एसपी ने कोतवाली में रखे अभिलेखों की प्रविष्टियों, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार और सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को बारीकी से जांचा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि थाना परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि महिला हेल्पडेस्क पर आने वाली प्रत्येक पीड़िता की शिकायत का त्वरित और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

 

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जनता को बेहतर सेवा देना ही पुलिस का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने कर्मठता और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तथा कहा कि लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।