0
120

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

 

पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP32GE8874) भी जब्त की गई। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में अहम जानकारी दी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

 

अवैध हथियार के साथ युवक की गिरफ्तारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की है। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है, जिससे यह साबित होता है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह गंभीर है।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार कुशवाहा, उपनिरीक्षक रवि शंकर मिश्र, हेड कांस्टेबल रामदेव प्रजापति, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल शिवचरन एवं कांस्टेबल योगेंद्र कुमार शामिल रहे।