एकल अभियान में तीस नए आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम*

0
154

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश*

कौशांबी । पश्चिम शरीरा कस्बे के एक निजी गेस्ट हाउस में एकल अभियान के अंचल कौशाम्बी में तीस नए आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार सुबह अंचल ग्राम स्वराज समिति के अध्यक्ष विक्रम मौर्य ने किया।उन्होंने बताया कि जनपद में 243 गांवों में एकल अभियान के विद्यालय संचालित है।जिसमें गांवों के बच्चों को शिक्षित, स्वस्थ्य,समर्थ,विकसित और संस्कारित करने का कार्य किया जा रहा है।दस दिवसीय प्रारंभिक आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण के बाद सरसवां,नेवादा,सिराथू,बारा,कड़ा, खखरेरू समेत दस ब्लॉकों के तीस गांवो को नए आचार्यों की 27अगस्त से गावों शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।इस दौरान अचल अभियान प्रमुख संजय कुमार,संच प्रशिक्षिका रंजना श्रीवास्तव,निर्माण केशरवानी, ज्ञान सिंह,देवेंद्र त्रिपाठी, नागेश्वर प्रसाद,राजेश प्रसाद,आदि मौजूद रहे।