*टेवा के राहुल पहलवान ने मेरठ के पहलवान को हराकर बने दंगल चैम्पियन*

0
159

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश*

कौशांबी। पश्चिम शरीरा सरसवां ब्लॉक के सेंगरहा गांव में रविवार को आयोजित एक दिवसीय दंगल मेले का मुख्य अतिथि राजकुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।पहला मुकाबला सैयद सरावा के पहलवान मनोज कुमार और तोता पहलवान पचामां के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मनोज कुमार ने पटकनी देकर जीत दर्ज की दूसरा मुकाबला लाल बहादुर पहलवान कुंडा और कलीम पहलवान पहाड़ी के बीच मुकाबले में लाल बहादुर ने जीत लिया।दंगल चैम्पियन मुकाबला जाबिद अली पहलवान मेरठ का मुकाबला राहुल पहलवान टेवा के बीच हुआ करीब दोनों के बीच आधा घंटे संघर्ष के बाद राहुल पहलवान ने जीत कर दंगल चैम्पियन का खिताब अपने नाम दर्ज किया।जिन्हें आयोजक प्रदुम्न सोनी ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान मेला संचालक रामयश पाण्डेय,चौकी प्रभारी राजेंद्र सरोज,पृथ्वी मिश्र,शुभम् सोनी,खुशी मिश्रा,भरत सोनी,संजय शुक्ला,विजय सोनी आदि मौजूद रहे।संवाद