उन्नाव को मिला आधुनिक शिक्षा का उपहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवाबगंज में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 100 युवाओं को मिला ऋण, बैंक अधिकारियों को किया गया सम्मानित

0
131

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शनिवार को उन्नाव जनपद को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाते हुए नवाबगंज में स्थापित “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश” का विधिवत उद्घाटन किया। यह विश्वविद्यालय देश का पहला AI आधारित मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय है, जो आधुनिक तकनीक के साथ नैतिक मूल्यों को भी शिक्षा का आधार बनाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,
“यह संस्थान सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने का केंद्र बनेगा। यह शिक्षा, शोध और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।”

कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

युवा उद्यमियों को मिला प्रोत्साहन

इस अवसर पर सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 100 चयनित युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने यूनियन बैंक की सराहना करते हुए कहा कि,
“यह अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। बैंक का सहयोग सराहनीय है।”

शिविर में यूनियन बैंक के उत्कृष्ट शाखा प्रबंधकों को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक, यूनियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं शिक्षकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के विकास की प्रतिबद्धता जताई।