अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव
आदर्श नगर निवासी आकांक्षा ने अपने पति अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अन्नू की रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कोतवाली सदर में दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पति 16 जुलाई को दिन में अपने प्लाटिंग कार्य से कानपुर गए थे, जहां उनके साथ दीपेंद्र पंडित भी मौजूद था। रात करीब 10:30 बजे दीपेंद्र को उसके घर छोड़ने के बाद से अमरेंद्र न तो घर लौटे और न ही उनसे कोई संपर्क हो सका। उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और गहरा गई है।
आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने अपने पति के सभी मित्रों और रिश्तेदारों से जानकारी कर ली है लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। उन्होंने इस पूरी घटना के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए बताया कि उसी दिन दोपहर करीब 12:30 बजे गदनखेड़ा चौराहे पर घर के सामने रहने वाले मुदित शुक्ला, उसके बड़े भाई हर्षित शुक्ला और दो अज्ञात युवकों ने अमरेंद्र को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अमरेंद्र जान बचाकर घर पहुंचे और अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी।
आकांक्षा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के कुछ देर बाद उक्त आरोपी उनके घर के बाहर पहुंचे और उन्हें और उनकी मां को धमकी दी कि “तुम्हारे बेटे का काम लगा दिया है”। इससे भयभीत होकर आकांक्षा ने तत्काल कोतवाली सदर में दिनांक 16 जुलाई को लिखित सूचना दी। उनका कहना है कि उन्हें पूरा संदेह है कि उक्त लोगों ने उनके पति के साथ कोई अप्रिय घटना की है।
पीड़िता आकांक्षा ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उनके पति की शीघ्र बरामदगी कराई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।